Source - Google

TRP डेस्क : “द कश्मीर फाइल्स” (The Kashmir Files) फिल्म रिलीज़ होने के बाद अब ये फिल्म विवादों के घेरे में आती जा रही है। एक ओर महाराष्ट्र के अमरावती में थिएटर से निकलने के बाद फिल्म देखकर लौटते हुए युवा समूह एक- दूसरे पर हमला कर रहे है, तो वहीं दूसरी ओर सियासी गलियारों में भी इस फिल्म को लेकर अफरा-तफरी मची हुई है। इसी सियासत को मद्देनज़र रखते हुए जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुक अब्दुल्ला ने कश्मीरी पंडितों के पलायन पर अपनी चुप्पी तोड़ी। उन्होंने बयान देते हुए कहा कि “हर कश्मीरी चाहता है कि कश्मीरी पंडित लौटें। 1990 में जो हुआ वो एक साजिश थी। कश्मीरी पंडितों के खिलाफ साजिश रची गई और उन्हें भगाया गया। उस वक्त जो दिल्ली में बैठे थे, वो इसके लिए जिम्मेदार हैं। कश्मीरी पंडितों के लिए मेरा दिल भी रो रहा है। अगर मैं कश्मीरी पंडितों के खिलाफ अत्याचार का जिम्मेदार, तो मुझे फांसी पर लटका दो।”

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर