TMC नेता की हत्या का मामला: 12 घरों के दरवाजे बंद करके लगा दी आग, अबतक 10 की मौत

नेशनल डेस्क। पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस (TMC) नेता की हत्या के बाद सोमवार को देर रात हिंसा भड़क गई। मिली जानकारी के मुताबिक टीएमसी नेता के मर्डर से पश्चिम बंगाल के बीरभूम में 12 घरों के दरवाजे बंद करके आग लगा दिया गया। इस हिंसा का सबसे दर्दनाक मंजर तब सामने आया जब एक ही घर से 7 लोगों के शव निकाले गए। अबतक कुल 10 लोगों की मृत्यु होने की खबर सामने आ रही है।

मिली जानकारी के अनुसार बीरभूम जिले के रामपुरहाट में TMC के उपप्रधान की हत्या का बदला लेने के लिए इस घटना को अंजाम दिया गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

अज्ञात लोगों ने फेंका था बम

बता दें बीते सोमवार को देर रात बंगाल के बीरभूम के रामपुरहाट में बम फेंककर पंचायत नेता भादू शेख की हत्या कर दी गई थी। भादू शेख स्टेट हाईवे 50 पर जा रहे थे। तभी अज्ञात लोगों ने उनपर बम फेंक दिया जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। इसके बाद उन्हें रामपुरहाट के मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर