रायपुर : खैरागढ़ उपचुनाव को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। खैरागढ़ उपचुनाव के लिए यशोदा वर्मा को कांग्रेस का प्रत्याशी घोषित किया गया है। बता दें कि टीआरपी ने पहले इस बात की संभावना जाहिर की थी कि खैरागढ़ चुनाव में यशोदा वर्मा को ही कांग्रेस का प्रत्याशी घोषित किया जा सकता है। आज नाम की घोषणा के बाद टीआरपी के इस खबर पर मुहर लग गयी है।

यह थी खबर –

इन्हें मिल सकता हैं कांग्रेस से खैरागढ़ सीट के लिए टिकट

खैरागढ़ उपचुनाव को लेकर प्रदेश के सियासी गलियारों में काफी हलचल देखने को मिल रही थी। लगातार इस बात को लेकर कयास भी लगाए जा रहे थे कि दिवंगत विधायक देवव्रत सिंह के परिवार से किसी को टिकट मिलने की संभावनाएं हैं। इस दौड़ में उनकी पहली पत्नी दूसरी पत्नी और उनकी बहन का नाम सामने आ रहा था। लेकिन टीआरपी ने इस बात की संभावना जाहिर की थी की इस दौड़ में लोधी बाहुल क्षेत्र माने जाने वाले खैरागढ़ विधानसभा में इस बार यशोदा वर्मा ‘लोधी’ का नाम सबसे पहले है। इस बात पर मुहर लगाते हुए कांग्रेस की कमेटी ने फैसला लिया है कि खैरागढ़ उपचुनाव में कांग्रेस की ओर से प्रत्याशी के रूप में यशोदा वर्मा को टिकट दिया जाएगा।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर