स्पोर्ट्स डेस्क : विगत वर्षों में चेन्नई सुपर किंग्स टीम की सभी सफलताओं में बहुत महत्वपूर्ण रोल निभाने वाले गेंदबाज दीपक चाहर को बीसीसीआई से फिटनेस की मंजूरी मिलने तक राष्ट्रीय क्रिकेट एकेडमी में ही रहना होगा। इस कारण आईपीएल के शुरुआती मैचों में दीपक चाहर शामिल नहीं हो पाएंगे। चाहर पिछले महीने भारत और वेस्टइंडीज के बीच कोलकाता में हुए मुकाबले में चोटिल हो गए थे। इस चोट के कारण उनकी जांघ की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था। जिसके बाद अब तक उन्हें फिटनेस क्लीयरेंस नहीं मिल पाया फिटनेस क्लीयरेंस मिलने की प्रक्रिया जारी है, लेकिन अब तक इस पर कोई निर्णय नहीं हो पाया है।

https://twitter.com/ChennaiIPL/status/1500442333334020098?s=20&t=N07Ag2mOAHM7WBTk2oIDVw

चेन्नई सुपर किंग के CEO काशी विश्वनाथ ने बताया कि बीसीसीआई से फिटनेस संबंधी अनुमति अभी तक नहीं मिल पाई है। चाहर की रिकवरी के बारे में उन्होंने बताया कि बीसीसीआई से फिटनेस की परमिशन मिलने तक पर एनसीए में ही रहेंगे। जांघ की मांसपेशियों में खिंचाव की वजह से दीपक को काफी लंबे समय तक मैदान से बाहर रहना पड़ा। इस चोट की वजह से दीपक श्रीलंका के विरुद्ध फरवरी में हुए तीन टी-20 मुकाबलों की सीरीज में भी हिस्सा नहीं ले पाए थे। बता दें चोटिल होने से पहले दीपक का प्रदर्शन बहुत ही उम्दा था और फरवरी में हुए मेगा ऑक्शन में उन्हें सीएसके ने ₹14 करोड़ देकर खरीदा था। दीपक चेन्नई के लिए नई गेंद से विकेट निकालने में काफी माहिर खिलाड़ी हैं। उनकी बल्लेबाजी भी टीम के लिए काफी फायदेमंद होती है। अब उनके बाहर रहने पर चेन्नई को शुरुआती मैचों में किसी विदेशी गेंदबाज के सहारे मैदान पर उतरना होगा।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर