IPL 2023 points table Updated: आईपीएल 2023 (Indian Premier League) सीजन 16 में कुल 10 टीमों (IPL All Team 2023) के बीच खिताबी जंग हो रही है। हर मैच के साथ टूर्नामेंट और अंक तालिका काफी रोमांचक हो जाएगी। ग्रुप स्टेज ख़त्म होने के बाद अंक तालिका में टॉप 4 टीम आगे प्लेऑफ खेलेगी जबकि 6 टीमों का खिताब जीतने का सपना टूटेगा। मैच नंबर 61 के बाद अंक तालिका में कौन कहां, नेट रन रेट और अंक देखें। आईपीएल प्लेऑफ के लिए अब 9 टीमें भिड़ रही है। दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली पहली टीम बनी। बता दें कि दिल्ली को हराकर पंजाब ने प्वाइंट्स टेबल में खलबली मचा दी है।

POSTEAMPWLNRRPTS
1GT12840.76116
2CSK13750.38115
3MI1275-0.11714
4LSG12650.30913
5RCB12660.16612
6RR13670.1412
7KKR1367-0.25612
8PBKS1266-0.26812
9SRH1147-0.4718
10DC1248-0.6868

IPL 2023 Format: आईपीएल 2023 फॉर्मेट
इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 16 के ग्रुप स्टेज के मुकाबले 21 मई तक खेले जाएंगे। आखिरी मैच गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच चेन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके बाद 2 क्वालीफायर और 1 एलिमिनेटर मैच खेला जाएगा। अंक तालिका में टॉप 4 टीमें प्लेऑफ में जाएगी। पहले और दूसरे स्थान की टीम क्वालिफयार 1 खेलेगी, इसे जीतने वाली सीधा फाइनल में प्रवेश कर जाएगी जबकि हारने वाली टीम को क्वालिफयार 2 खेलना पड़ेगा। तीसरे और चौथे नंबर की टीम एलिमिनेटर मैच खेलेगी। इसे जीतने वाली क्वालिफयार 2 में जाएगी और हारने वाली टीम का सफर खत्म हो जाएगा। क्वालिफयार 2 जीतने वाली टीम दूसरी फाइनलिस्ट होगी।

आईपीएल प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीमअभी तय नहीं
आईपीएल प्लेऑफ में पहुंचने वाली दूसरी टीमअभी तय नहीं
आईपीएल प्लेऑफ में पहुंचने वाली तीसरी टीमअभी तय नहीं
आईपीएल प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीमअभी तय नहीं

केकेआर और बेंगलुरू की जीत से बदला समीकरण

बेंगलुरू और केकेआर की जीत ने प्वाइंट्स टेबल के समीकरण को दिलचस्प बना दिया है. सीएसके के हारने से राजस्थान की टीम को झटका लगा है. बता दें कि राजस्थान को बेंगलुरू से भी हार का सामना करना पड़ा था, जिसके कारण टीम राजस्थान के लिए प्लेऑफ की रेस में बने रहना मुश्किल हो गया है। केकेआर, लखनऊ, बेंगलुरू और पंजाब की टीम इस समय तीसरे और चौथे स्थान के लिए अपने मौके बना चुकी है। दूसरी ओर सीएसके को मिली हार ने इस रेस को और भी दिलचस्प बना दिया है. अब सीएसको को अपने अगले मैच हर हाल में जीतने होंगे। वहीं, सीएसके की हार ने मुंबई को फायदा पहुंचाया है। अब मुंबई यदि अपना अगला मैच जीतने में सफल रहता है तो वह सीएसके से आगे निकल जाएगा।