स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल का 15 वाँ सीजन शुरू होने ही वाला है। लेकिन सीजन शुरू होने के 2 दिन पहले CSK के फैंस को एक तगड़ा झटका लगा है। बता दें कि एम एस धोनी ने कप्तानी छोड़ने का फैसला कर लिया है। एम एस धोनी के फैसले से क्रिकेट प्रेमी सहित सीएसके के फैंस काफी निराश हैं। 2008 से एम एस धोनी सीएसके के कप्तान रहे हैं और धोनी के नेतृत्व में चेन्नई सुपर किंग्स ने इतिहास में सबसे ज्यादा प्लेऑफ क्वालीफाई किए हैॆं।एम एस धोनी अपनी कप्तानी में 4 बार सीएसके को आईपीएल का विजेता भी बना चुके हैं। आईपीएल के इतिहास में मुंबई इंडियंस चेन्नई सुपर किंग्स सबसे ज्यादा बार खिताब जीतने वाली टीम है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अब रविंद्र जडेजा इस सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स का की बागडोर संभालते नजर आएंगे। जबकि महेंद्र सिंह धोनी बतौर बल्लेबाज टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे।
टीम प्रबंधन से प्राप्त जानकारी के अनुसार “एमएस धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स की कमान सौंपने का फैसला किया है और टीम का नेतृत्व करने के लिए रवींद्र जडेजा को चुना है। जडेजा, जो 2012 से चेन्नई सुपर किंग्स का अभिन्न अंग रहे हैं, वे सीएसके का नेतृत्व करने वाले तीसरे खिलाड़ी होंगे। धोनी इस सीजन और उसके बाद भी चेन्नई सुपर किंग्स का प्रतिनिधित्व करते रहेंगे।”
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…