महिला सब इंस्पेक्टर ने पेश की मानवता की मिसाल, लावारिस लाश को कंधे पर लादकर चली 3 किमी तक पैदल

हैदराबाद। आंध्र प्रदेश की एक महिला सब इंस्पेक्टर ने मानवता की ऐसी मिसाल पेश की जिससे आपको भी अपने देश पर गर्व होगा। आंध्र प्रदेश की एक महिला सब इंस्पेक्टर कृष्णा पावनी ने भीषण गर्मी में जंगली इलाके में एक लावारिस मिली वृद्ध की शव को अपने कंधे पर उठाकर करीब 3 किमी तक चली, जिसके बाद शव को करीब के एक अस्पताल में पहुंचाया गया।

इस महिला सब इंस्पेक्टर की ड्यूटी पर लगन को देखते हुए लोगों ने जमकर  तारीफ की। उक्त घटना आंध्र प्रदेश के प्रकाशम जिले के हनमंथुनीपेट मंडल में हाजीपेट वन क्षेत्र में सामने आई है जहां एक एक कांस्टेबल महिला की मदद से एक व्यक्ति के शव को करीबी अस्पताल पहुंचाया गया।

कांस्टेबल पावनी ने एक सिपाही की मदद से लावारिस शव को नजदीकी सड़क तक ले जाने के लिए करीब 3 किमी. की दूरी पैदल तय की। कांस्टेबल पावनी को जब गांव के लोगों से करीब 65 साल की उम्र के व्यक्ति के शव की सूचना मिली तो वह इंस्पेक्टर कृष्णा पावनी ने शव को चटाई में लपेट कर उसे लकड़ी के लट्ठे से बांध दिया और कंधों पर उठाकर पास के एक गांव की मुख्य सड़क पर ले गईं जहां से शव को एम्बुलेंस में डालकर कनिगिरी शहर के सरकारी अस्पताल में भेज दिया।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर