रायपुर : प्रदेश में आत्मानंद अंग्रेजी माध्यमिक विद्यालय के बाद अब राज्य सरकार के द्वारा हिंदी माध्यमिक आत्मानंद स्कूल प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया है। इस योजना के अंतर्गत प्रदेश के 32 विद्यालयों को स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालय के रूप में विकसित किया जाएगा। इस उद्देश्य से इन स्कूलों के लिए प्रत्येक स्कूल हेतु कलेक्टर की अध्यक्षता में एक सोसाइटी का गठन किया जाएगा और स्कूल की व्यवस्था सोसाइटी को दी जाएगी। इन स्कूलों में वर्तमान में स्वीकृत समस्त पद स्कूल के संचालन हेतु गठित सोसाइटी को हस्तांतरित किए जाने हैं। बता दें कि इन विद्यालयों के संचालन के लिए प्रदेश में 1559 पद स्वीकृत हैं जिनमें जल्द ही राज्य सरकार द्वारा भर्ती की जाएगी।

देखें आदेश :-

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर