आम आदमी की जेब पर पड़ा महंगाई का ट्रिपल अटैक! अप्रैल से महंगी होगी पैरासिटामॉल समेत 800 दवाएं
आम आदमी की जेब पर पड़ा महंगाई का ट्रिपल अटैक! अप्रैल से महंगी होगी पैरासिटामॉल समेत 800 दवाएं

नेशनल डेस्क। पांच राज्यों में चुनाव नतीजों के 10 दिन बाद महंगाई अपना रंग दिखा रही है। पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस के बाद अब दवाइयों की कीमतों में अप्रैल से 10.7 फीसदी का इजाफा होने जा रहा है।

NLEM (नेशनल लिस्ट ऑफ इसेंशियल मेडिसिंस) मतलब आवश्यक दवाओं की सूची में आने वाली लगभग 800 दवाइयों की कीमतों में अप्रैल से बढ़ जाएगी। गौरतलब है कि थोक मूल्य सूचकांक (WPI) में तेज बढ़ोतरी की वजह से ऐसा होने जा रहा है।

अब बुखार, संक्रमण, हृदय रोग, हाई ब्लड प्रेशर, त्वचा रोग और एनीमिया के इलाज के लिए इस्तेमाल की जाने वाली दवाओं की कीमतों में बढ़ोतरी हो जाएगी। इसमें पैरासिटामोल, फेनोबार्बिटोन, फिनाइटोइन सोडियम, एजिथ्रोमाइसिन, सिप्रोफ्लोक्सासिन हाइड्रोक्लोराइड और मेट्रोनिडाजोल जैसी दवाएं शामिल हैं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर

Trusted by https://ethereumcode.net