इस राज्य के तहसीलदार, पटवारी व कानूनगो हड़ताल पर

लुधियाना। लंबी में किसान यूनियन द्वारा सुंडी से बर्बाद हुई फसल के तुरंत मुआवजे को लेकर तहसीलदार और पटवारियों को बंदी बनाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। इसके विरोध में राज्यभर के पटवारियों ने आज पंजाब में कलमछोड़ हड़ताल पर जाने की घोषणा की है।

पंजाब पटवारी यूनियन के प्रधान हरवीर सिंह ढींडसा और जिला अध्यक्ष वरिंदर शर्मा ने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा सुंडी के कारण बर्बाद हुई फसल के मुआवजे की घोषणा की जा चुकी है और पंजाब में जहां भी फसल का नुकसान हुआ है वहां पटवारियों की तरफ से रिपोर्ट तैयार की जा रही है। इसके बावजूद सोमवार दोपहर को लंबी में मुआवजे को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे किसानों ने ड्यूटी पर तैनात नायब तहसीलदार और पटवारियों को गैरकानूनी ढंग से बंदी बना लिया। देर रात तक स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी किसानों को समझाने का प्रयास करते रहे लेकिन किसानों ने बंदी बनाए नायब तहसीलदार व पटवारियों को रिहा नहीं किया। ढींडसा और शर्मा ने कहा कि सरकारी अधिकारियों को ड्यूटी दौरान बंदी बनाना गंभीर मामला है इसलिए जब तक उक्त किसानों के खिलाफ कार्रवाई कर सरकारी कर्मचारियों को रिहा नहीं करवाया जाता तब तक पंजाब में कानूनगो और पटवारी अपने दफ्तरों को बंद कर कलमछोड़ हड़ताल करेंगे।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर