मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल

टीआरपी डेस्क। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किसानों, पशुपालकों, महिला समूहों, तेंदूपत्ता संग्राहक और ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर परिवारों के बैंक खाते में 1125 करोड़ रुपए अंतरित किये। साथ ही मुख्यमंत्री ने राज्य में सुदृढ़ प्रशासन के लिए 4 नए अनुविभाग एवं 23 नयी तहसीलों का शुभारंभ भी किया।

राजीव गांधी किसान न्याय योजना की चौथी किश्त के रूप में राज्य के 20.58 लाख किसानों के खाते में 1029.31 करोड़ रुपए मिल चुके हैं। 

छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री की पहल पर राज्य सरकार ने किसानों को उनकी फसल उपज का उचित मूल्य देने, फसल उत्पादकता में वृद्धि एवं फसल विविधीकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य राजीव गांधी किसान न्याय योजना के जरिए किसानों को आदान सहायता राशि दी जा रही है।

इस योजना में राज्य सरकार किसानों के खातों में बीते दो वर्षों में 11 हजार 180 करोड़ 97 लाख रुपये का भुगतान कर चुकी है। राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के अंतर्गत 71.08 करोड़ रुपए की दूसरी किस्त मुख्यमंत्री ने की जारी की। पशुपालकों, महिला समूहों और गोठान समितियों को 13.62 करोड़ रुपये का भुगतान किया। इसी दौरान 728 तेंदूपत्ता संग्राहक परिवारों को 10.91 करोड़ रुपए की बीमा राशि भी प्रदान की।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर