नई दिल्ली। (Petrol Diesel Price Today) एक दिन की राहत के बाद शनिवार को तेल की कीमत में फिर 80 पैसे की बढ़त्तरी की गई है। बता दें कि पिछले 12 दिनों में सिर्फ दो दिन ही पेट्रोल-डीजल के फुटकर रेट नहीं बढ़े। आज पेट्रोल 102.60 रुपए व डीजल का रेट 94.30 रुपए पहुंच गया है। इससे पहले गुरुवार 31 मार्च को भी पेट्रोल-डीजल की कीमत 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई थी।


बता दें कि 22 मार्च को देश में पेट्रोल-डीजल की कीमत में बढ़ोतरी जारी है। पेट्रोल तथा डीज़ल की कीमतें रिकॉर्ड 137 दिन तक स्थिर रहने के बाद 22 मार्च को बढ़ाई गई थीं। इससे पहले लंबे समय तक पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी नहीं हुई थी। पिछले साल 4 नवंबर के बाद से 21 मार्च तक दोनों ईंधन के दाम में कोई वृद्धि नहीं की गई थी।