शिवरीनारायण : छत्तीसगढ़ शासन द्वारा आयोजित प्रदेश स्तरीय मानस मंडली प्रतियोगिता का आज शुभारंभ हो चुका है। छत्तीसगढ़ गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष महंत डॉ राम सुंदर दास ने आज शिवरीनारायण के मेला ग्राउंड में इस प्रतियोगिता का शुभारंभ किया।

दरअसल प्रदेश की महत्वाकांक्षी योजना राम वन गमन पर्यटन परिपथ के तहत प्रसिद्ध तीर्थ स्थल शिवरीनारायण में विकास कार्यों का लोकार्पण और रामनवमी के अवसर पर शिवरीनारायण में ही रामायण मंडलियों के गायन की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 8 से 10 अप्रैल तक आयोजित की गई है। इस प्रतियोगिता में 25 जिलों से चयनित मानस मंडलियों के लगभग 350 कलाकार 8, 9 और 10 अप्रैल को अपनी प्रस्तुतियां देंगे। कार्यक्रम के समापन में 10 अप्रैल को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कार्यक्रम में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर आने वाले रामायण मंडलियों को पुरस्कार भी देंगे।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर