रायपुर: राजधानी में तलवारो के बड़े ज़खीरे के साथ एक आदमी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना पर कार्रवाई करते हुए तेलीबांधा क्षेत्र से आरोपी के पास से 153 नग तलवारों को ज़ब्त कर उसे हिरासत में ले लिया है।

जानकारी के अनुसार, पुलिस को मुखबिरों से असामाजिक तत्वों को महंगे दामों में तलवार बेचे जाने की लगातार सूचना मिल रही थी। इस पर तेलीबांधा पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पंजाब निवासी आरोपी निर्मल सिंह को बिना कोई वैध दस्तावेजों के तलवार बिक्री करते पकड़ा गया। आरोपी के कब्जे से कुल 153 नग तलवारें जब्त की गई, जिसे उसने श्याम नगर स्थित गोदाम में छिपाकर रखा हुआ था। जब्त की गई तलवारों की कीमत लगभग एक लाख रुपए आंकी गई है।
आरोपी निर्मल सिंह के विरुद्ध थाना तेलीबांधा में अप क़ 225/22 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर गिरफ़्तारी की गयी है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…