नेशनल डेस्क। देश में कोरोना के मामलों में गिरावट दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 861 नए मामले सामने आए और 6 लोगों की मौत हुई। वहीं कल 929 लोग कोरोना से ठीक हुए जिसके बाद से अब कोरोना से ठीक होने वालों का कुल आंकड़ा 4,25,03,383 हो गया है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़े के मुताबिक देश में 11,058 एक्टिव केस सामने आए हैं। जिसके बाद से एक्टिव दर 0.03 फीसदी दर्ज किया गया. 6 मौतों के बाद से देश में कुल मौतों का आंकड़ा 5,21,691 हो गया है। वहीं देश में कल कोरोना के 1,054 मामले सामने आए थे और 29 लोगों के मौत हुई थी।

पिछले 24 घंटों में 2,71,211कोरोना टेस्ट किए गए है। वैक्सीनेशन की अगर बात की जाए तो पिछले 24 घंटे में कोरोना की 2,44,870 वैक्सीनेशन लगाई गई है। अब तक कुल वैक्सीनेशन 1,85,74,18,827 लगाई जा चुकी हैं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर