Sports Desk : आई पी एल 2022 के 20 मुकाबले खेले जा चुके हैं। इन 20 मुकाबलों के बाद Points Table में कुछ ऐसा देखने को मिल रहा है जो इससे पहले किसी भी आईपीएल सीजन में देखने को नहीं मिला था। दरअसल आईपीएल के सितारे माने जाने वाली दो टीमें Mumbai Indians और Chennai Super Kings इस साल पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे हैं। इस साल आईपीएल में कुल 10 टीमें भाग ले रही हैं। जिनमें अब तक MI और CSK ही ऐसी टीमें हैं जो एक भी मुकाबला जीत नहीं पाई हैं। जिसके कारण 10 टीमों के बीच बने Points Table में Mumbai Indians नौवें स्थान पर Chennai Super Kings टीम दसवें स्थान पर बनी हुई है।

दो नई टीमों के आने से बदला समीकरण

दरअसल आई पी एल 2022 में दो नई टीमों का की एंट्री मुकाबले में हुई है जिसमें लखनऊ सुपरजाइंट्स (Lucknow Super Giants) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) टीमें शामिल हैं। इन टीमों के आने से इस साल आईपीएल का समीकरण बदला बदला सा लग रहा है। दोनों टीमों की आने से पुरानी टीमों के धुरंधर इन टीमों में शामिल हो गए हैं। जिनके कारण लगभग सभी टीमों में बड़े खिलाड़ियों की कमी महसूस की जा रही है। या तो वे इन नई टीमों में शामिल हो गए हैं या जिन टीमों के खिलाड़ी नई टीमों में शामिल हुए हैं, उनके कारण खाली हुई जगह को दूसरी टीम में पूरा कर रहे हैं। जिसे कारण सभी टीमों की परफॉर्मेंस इस साल अन्य सीजन की अपेक्षा काफी अलग नजर आ रही है। वहीं नई आई टीमों में शामिल धुरंधर लगातार अच्छा प्रदर्शन करते नजर आ रहे हैं। जिसके कारण यह दोनों टीमें ही शीर्ष पांच में अपना स्थान बनाए हुए हैं। जहां Gujarat Titans अपने तीन में से तीन मैच जीतकर तीसरे स्थान पर है। वहीं Lucknow Super Giants टीम पांच में से तीन मुकाबले अपने नाम कर पॉइंट्स टेबल पर पांचवें स्थान पर बनी हुई।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर