Raipur: बीते रविवार छत्तीसगढ़ में एक लम्बे अरसे बाद कोरोना के कोई मरीज़ नहीं मिले और प्रदेश में पहली बार शुन्य केस आये है। प्रदेश में लगातार कोरोना के केसेस में कमी देखने को मिल रही थी और इसी बीच रविवार को स्वाथ्य विभाग ने कोरोना रिपोर्ट जारी की जिसमें पहली बार ऐसा मौका आया है, जब केस की संख्या शून्य रही। रिपोर्ट के अनुसार रविवार को कुल 1665 सैंपल की जाँच की गयी जिसमे से पॉजिटिव केसेस की संख्या शुन्य रही।

वही स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 12 मरीज स्वस्थ हुए हैं और राज्यभर में कुल 47 सक्रिय मरीज हैं, जिनका इलाज चल रहा है। राज्य कोरोना नियंत्रण अभियान के नोडल अधिकारी डाक्टर सुभाष मिश्रा ने बताया कि कोरोना की शुरुआत के बाद यह पहला मौका आया है, जब संक्रमण के एक भी मामले सामने नहीं आए हैं। बता दें वर्ष 2022 में तीसरी लहर के बीच फरवरी के बाद लगातार संक्रमण के मामले कम होते गए। अप्रैल माह में यह दहाई के आंकड़ों तक सिमट गया। वहीं मौत के मामले भी न के बराबर सामने आए।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर