उत्तरप्रदेश: उत्तरप्रदेश के ग़ाज़ियाबाद जिले से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां गोशाला में आग लगने से 50 गायों की दर्दनाक मौत की खबर है। आग लगने की सूचना पर दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं, और कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाई गई। झुलस कर घायल हुई गायों को अस्पताल पहुंचाया गया है। जहां कई गायों की हालत गंभीर बताई जा रही है। प्रशासन का कहना है कि मृतक गायों की संख्या अभी और बढ़ सकती है। घटनास्थल पर डीएम राकेश कुमार सिंह और कार्यवाहक एसएसपी मुनिराज भी मौके पर पहुंच गए।जानकारी के अनुसार, इंदिरापुरम थाना क्षेत्र के कानावनी इलाके में श्रीकृष्ण गऊशाला के नाम से करीब दो बीघे जमीन पर सड़कों पर बेसहारा घूमने वाली गायों को लाकर रखा जाता था। गोशाला संचालक सूरज पंडित ने बताया कि गोशाला में करीब सौ गायें बंधी थीं। गोशाला की बगल में स्थित झुग्गियों और कबाड़ में सोमवार को दोपहर में आग लग गई। देखते-देखते आग की चपेट में पूरी गोशाला भी आ गई।
झुलसने और दम घुटने से हुई मौत: गोशाला में गायों की देखभाल कर रहे राजकुमार ने इसकी सूचना की सूरज पंडित को दी और गायों को बचाने की कोशिश की। उन्होंने कुछ गायों को खोला जो बाहर की ओर भाग गईं, लेकिन ज्यादातर गायों की दम घुटने और जलने से मौत हो गई। बहरहाल अब आग पर काबू पा लिया गया है।
पुलिस प्रशासन और जिलाधिकारी मौजूद: जिलाधिकारी राकेश कुमार समेत अन्य पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। डीएम ने बताया कि इस घटना को लेकर एक टीम बनाई गई है, जो इस आग लगने के कारणों की जांच करेगी। अधिकारियों से जल्दी ही जांच रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है। गायों के मरने की सटीक संख्या अभी सामने नहीं आई है। फिलहाल आगे की जांच की जा रही है।

सीएम योगी ने दिए ये जरूरी निर्देश: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तत्काल संज्ञान लेते हुए 24 घंटों में पीड़ितों को हर संभव मदद पहुंचाने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही सीएम योगी ने प्रशासन को मौके पर पहुंचकर आंकलन कर पीड़ितों को हर तरह से मदद देने के निर्देश दिए हैं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर