रायपुर : कुछ समय पहले छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ राज्य के कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना बहाल करने की घोषणा की थी। जिसके बाद 7 अप्रैल को इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है। इस आदेश में नई पेंशन योजना के तहत 2004 के बाद जो कर्मचारियों के वेतन से हर महीने कटौती की जा रही थी उसे बंद करने का फैसला किया गया है।

जारी आदेश में लिखा है कि, राज्य सरकार के द्वारा दिनांक 1 नवंबर 2004 से लागू नवीन अंशदाई पेंशन योजना के स्थान पर पुरानी पेंशन योजना को लागू किए जाने का फैसला लिया गया है। इसलिए कर्मचारियों की वेतन से की जा रही 10% की कटौती को समाप्त किया जाता है।

पढ़ें पूरा आदेश :-

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर