TRP डेस्क : इन दिनों ट्विटर अकाउंट होना जैसे एक चलन हो गया है। आज ही सुबह पंजाब कांग्रेस के ट्विटर अकाउंट के हैक होने की खबर सामने आई थी। जिसके बाद अब उत्तर प्रदेश सरकार का ट्विटर हैंडल @UPGovt हैक कर लिया गया है। सोमवार को सुबह 11:00 बजे लगभग उत्तर प्रदेश सरकार के अधिकारिक टि्वटर हैंडल से अजीबोगरीब ट्वीट आने लगे। जिसके बाद इस बात की जानकारी मिली कि ट्विटर अकाउंट हैक कर लिया गया है। बता दें इससे पहले सीएमओ उत्तर प्रदेश का टि्वटर अकाउंट @CMOfficeUP भी हैक किया गया था। घटना के बाद ट्विटर अकाउंट की रिकवरी कर ली गई है।


बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार और सीएमओ के अलावा उत्तर प्रदेश सूचना विभाग के फैक्ट चेक इन फॉर टि्वटर हैंडल @InfoUPFactCheck को भी हैक कर लिया गया था। इस पर भी यूपी गवर्नमेंट की तरह कई लोगों को टैग करके ट्वीट किए गए। हालांकि हैकर ने अभी तक कोई भी मैसेज पोस्ट नहीं किया है वह केवल लोगों को टैग कर रहा है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…