रायपुर। 29 जून को छत्तीसगढ़ के दो राज्यसभा सांसदों का कार्यकाल ख़त्म हो रहा है। इनमें भाजपा से रामविचार नेताम और कांग्रेस से छाया वर्मा शामिल हैं। इनके स्थान पर 10 जून के पहले राज्यसभा सांसदों का निर्वाचन छत्तीसगढ़ विधानसभा संपन्न करा लेगी।

बता दें कि एक राज्यसभा के निर्वाचन के लिए 35 विधायकों की जरुरत होती है। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का स्पष्ट बहुमत है, और आंकड़ों के हिसाब से दोनों ही राज्यसभा सदस्य कांग्रेस के ही जाएंगे। सूत्र यह बताते हैं कि कांग्रेस में 1 सदस्य का नाम 24 अकबर रोड, नई दिल्ली से तय होगा, वहीं दूसरा सदस्य छत्तीसगढ़ का हो सकता है।
केंद्रीय चुनाव आयोग ने राज्यसभा सदस्यों के निर्वाचन के लिए चुनाव अधिकारियों की नियुक्ति कर दी है। छत्तीसगढ़ विधानसभा के सचिव दिनेश शर्मा चुनाव अधिकारी होंगे और विधानसभा के अपर सचिव दिनेश त्रिवेदी सहायक निर्वाचन अधिकारी होंगे।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…