बॉलीवुड डेस्क। रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी के प्री-वेडिंग फंक्शन शुरू हो चुके हैं। आज दोपहर 2 बजे रणबीर के पाली हिल स्थित घर ‘वास्तु अपार्टमेंट’ में पिता ऋषि कपूर और सभी पूर्वजों की याद में पितृ पूजा हुई। जिसमें दोनों के फैमिली मेंबर्स शामिल रहे। इसके बाद मेहंदी-हल्दी जैसी प्री-वेडिंग सेरेमनी शुरू हुई। सेरेमनी के लिए मेहमानों का आना शुरू भी हो गया है। सेरेमनी के बाद फिर इसी घर में रणबीर-आलिया पंजाबी रीति रिवाज से 14 अप्रैल को शादी के बंधन में बंध सकते हैं।

इस बीच, सोशल मीडिया पर कई फोटोज और वीडियोज सामने आए हैं, जिनमें देखा जा सकता है कि ‘वास्तु अपार्टमेंट’ को लाइटों से सजाया गया है। एक फोटो सामने आई है, जिसमें रणबीर की मां नीतू कपूर, बहन रिद्धिमा और उनकी बेटी समारा पूजा सेरेमनी के लिए वास्तु अपार्टमेंट के बाहर स्पॉट हुईं। नीतू-रिद्धिमा और समारा तीनों ट्रेडिशनल ड्रेस पहने दिखाई दीं।

वहीं एक दूसरी फोटो में रणबीर की बुआ रीमा जैन भी पूजा सेरेमनी के लिए घर के बाहर स्पॉट हुईं। वे कपल की हल्दी सेरेमनी के लिए पीले रंग की ट्रेडिशनल ड्रेस पहनी हुई हैं। इनके अलावा भी ‘वास्तु अपार्टमेंट’ में मेहमानों का आना लगा हुआ है, जिसके वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

कपल की पूजा, हल्दी-मेहंदी, संगीत जैसी प्री-वेडिंग सेरेमनी और शादी में उनके फैमिली मेंबर्स, क्लोज फ्रेंड्स और कुछ सेलेब्स ही शामिल होंगे। बताया जा रहा है कि इस इंटिमेट वेडिंग में सिर्फ 28 मेहमानों को ही इनवाइट किया गया है। शादी के लिए सिक्योरिटी के कड़े इंतजाम भी किए गए हैं। सिक्योरिटी की जिम्मेदारी मुंबई की बेस्ट सिक्योरिटी फोर्स ‘9/11’ एजेंसी को दी गई है।
पुलिस भी है तैनाती
डीसीपी मंजूनाथ शिंगे ने बताया- हमें कपूर परिवार के निजी समारोह के बारे में इन्फॉर्म किया गया है और हमने कुछ कॉन्स्टेबल तैनात किए गए हैं, ताकि किसी भी तरह का कानून न टूटे। यह एक निजी मामला है, लेकिन इसमें मीडिया का इन्वॉल्वमेंट देखते हुए कपूर परिवार ने पुलिस से भी वहां तैनात रहने की रिक्वेस्ट की है।
मेहमानों के मोबाइल कैमरों पर टेप
एक वीडियो सामने आया है जिसमें वास्तु अपार्टमेंट में आने वाले हर व्यक्ति के मोबाइल फोन के कैमरों को टेप चिपका कर बंद किया जा रहा है, जिससे कोई भी सेरेमनी के फोटोज और वीडियोज लीक न कर सके। शादी में वीआईपी गेस्ट की सुरक्षा और प्राइवेसी के लिए 250 से ज्यादा बाउंसर्स भी तैनात किए जाएंगे। शादी के लिए ‘वास्तु अपार्टमेंट’ के अलावा ‘कृष्णा राज बंगलो’, ‘RK हाउस’ और ‘RK स्टूडियो’ को भी लाइट्स और फूलों से सजाया गया है। इनके फोटोज और वीडियोज भी वायरल हो रहे हैं।

नॉन डिस्क्लोजर एग्रीमेंट साइन कराया
रणबीर-आलिया ने वेडिंग टीम से नॉन डिस्क्लोजर एग्रीमेंट (NDA) पर साइन कराया है। इसके मुताबिक टीम को कपल की प्री-वेडिंग सेरेमनी और शादी की कोई भी फोटो या वीडियो शेयर करने की परमिशन नहीं है। शादी में कपल के पर्सनल मेकअप आर्टिस्ट और स्टाइलिस्ट भी शामिल हो रहे हैं। उनसे भी NDA पर साइन करवाया गया है। वेडिंग टीम द शादी स्क्वाड ने भी यह एग्रीमेंट साइन किया है। एग्रीमेंट के तहत ये सभी शादी के बारे में बात भी नहीं कर सकेंगे।

गुरुद्वारे में लंगर देंगे रणबीर-आलिया
रणबीर और आलिया की शादी पंजाबी रीति रिवाज से हो रही है। पंजाबी शादी की रस्मों में एक रस्म यह भी होती है कि शादी के बाद न्यूली वेड कपल को गुरुद्वारे में लंगर का आयोजन करना होता है। इसी रस्म के चलते रणबीर-आलिया भी शादी के बाद मुंबई में जुहू और बांद्रा के बीच स्थित गुरुद्वारे में लंगर का आयोजन करेंगे। रणबीर के पेरेंट्स ऋषि कपूर और नीतू सिंह ने भी शादी के बाद इसी गुरुद्वारे में लंगर रखा था। हालांकि रणबीर-आलिया गुरुद्वारे में मौजूद नहीं होंगे। विवाहित जोड़े की ओर से सर्विंग और प्रार्थना की जाएगी।
कपल मुंबई में देगा ग्रैंड रिसेप्शन
शादी के बाद कपल मुंबई के ‘ताज महल पैलेस’ या ‘ग्रैंड हयात’ में एक रिसेप्शन भी देगा, जिसमें दोनों के फैमिली, फ्रेंड्स समेत कई सेलेब्स शामिल होंगे। आलिया इस ग्रैंड रिसेप्शन में अपने करीबी मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन किया हुआ आउटफिट पहनेंगीं।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…