सासाराम। पुलिसकर्मियों की हत्या, बम विस्फोट व अन्य घटनाओं में जिस कुख्यात नक्सली को दस राज्यों की पुलिस लंबे अरसे से तलाश कर रही थी उस विजय आर्य को पटना से आई आईबी की टीम ने रोहतास के पहाड़ी क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। उसके साथ उसके सहयोगी सुदामा पासवान व एक महिला नक्सली की भी गिरफ्तारी हुई है।

नक्सलियों की सेंट्रल कमेटी का टॉप लीडर माने जाने वाले विजय आर्य की गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए प्रेस वार्ता में एसपी आशीष कुमार भारती ने बताया कि विजय आर्य मूल रूप से गया जिले के करमा गांव का निवासी है जो तीस वर्षों से नक्सली संगठन में शामिल था।

हाल के दिनों में रोहतास में नक्सली गतिविधि सुस्त पड़ने के कारण सेंट्रल कमेटी ने विजय आर्य को रोहतास और कैमूर में माओवादी संगठन के विस्तार की जिम्मेवारी सौंपी थी। चार दिनों से वह रोहतास-कैमूर के पहाड़ी क्षेत्रों में संगठन के विस्तार में जुटा था।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर