रायपुर। 14 अप्रैल को डॉ अंबेडकर जयंती के रूप में मनाया जाता है। भारत के पहले कानून मंत्री डॉ भीमराव अंबेडकर भारतीय संविधान के पिता कहे जाते हैं। अंबेडकर जयंती के मौके पर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने संविधान निर्माता, स्वतंत्र भारत के प्रथम विधि एवं न्याय मंत्री और समाज सुधारक भारतरत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जयंती पर नमन किया।

साथ ही कहा – बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी बाबा साहब भारतीय संविधान के प्रारूप समिति के अध्यक्ष थे। उन्होंने विविधता लिए भारत देश को एक मजबूत और लोक हितैषी संविधान दिया, जिसकी नींव पर भारतीय लोकतंत्र निरंतर पल्लवित हो रहा है। देश के लिए बाबा साहब का योगदान अविस्मरणीय है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…