Weather Update : चिलचिलाती गर्मी और लू के बीच छत्तीसगढ़ के इन 3 जिलों में आज बारिश होने के आसार
Weather Update : चिलचिलाती गर्मी और लू के बीच छत्तीसगढ़ के इन 3 जिलों में आज बारिश होने के आसार

रायपुर। मार्च के महीने से शुरू चिलचिलाती गर्मी और लू के बीच छग में मौसम का मिजाज बदल गया है। विभिन्न क्षेत्रों में देर शाम को बादल छाने के साथ तेज हवा चल रही है और वर्षा भी हो रही है। बुधवार को गिरयाबंद जिले के मैनपुर में दो सेंटीमीटर बारिश हुई।

वहीं बिलासपुर क्षेत्र में कुछ जगहों पर हल्की बारिश हुई। प्रदेश के उत्तर में उत्तरी और दक्षिण में दक्षिणी हवा आने को मौसम का मिजाज बदलने का कारण बताया जा रहा है। आज भी इसके चलते प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में हल्की बारिश के आसार हैं। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि विशेष रूप से बिलासपुर, कोरबा और सरगुजा में मौसम ज्यादा खराब रहेगा।

मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि एक द्रोणिका दक्षिण अंदरूनी कर्नाटक से पश्चिमी विदर्भ तक 0.9 किमी ऊंचाई तक विस्तारित है। प्रदेश के उत्तर में उत्तरी और दक्षिण में दक्षिणी हवा आ रही है। इसकी वजह से गुरुवार को प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में हल्की वर्षा के आसार हैं। अधिकतम और न्यूनतम तापमान में विशेष बदलाव नहीं होगा।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर