रायपुर। केन्द्रीय विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया दो दिन के दौरे पर सोमवार शाम रायपुर आ रहे हैं। वे अगले दिन राजनांदगांव दौरे पर रहेंगे। उनके साथ खाद्य राज्य मंत्री अश्वनी चौबे भी आ रहे हैं और वे कोरबा के दौरे पर रहेंगे।

इसी तरह केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी 21 अप्रैल को रायपुर आ रहे हैं। वे एनएचएआई के द्वारा मेडिकल कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। वे पार्टी के किसी कार्यक्रम में हिस्सा नहीं होंगे। हालांकि उनका प्रदेश कार्यालय जाने के कार्यक्रम बताया गया है। इसी तरह से विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री भूपेन्द्र यादव भी 24 अप्रैल को प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं।
आकांक्षी जिलों का दौरा कर रहे हैं मंत्री
कहा जा रहा है कि छत्तीसगढ़ में केन्द्रीय योजनाओं का फंड बदले जाने की शिकायतों के मद्देनजर केन्द्र सरकार ने अपने 10 मंत्रियों को ग्राऊंड रिपोर्ट के लिए छत्तीसगढ़ भेजने का फैसला किया है। इसके तहत 20 अप्रैल तक केन्द्रीय मंत्री प्रदेश के 10 आकांक्षी जिलों का दौरा कर केन्द्र सरकार की योजनाओं की हकीकत परखेंगे।
इन 10 जिलों के विकास के लिए केन्द्र सरकार राशि देती है। जो सीधे जिला कलेक्टर के खाते में दी जाती है। इन योजनाओं की निगरानी सीधे नीति आयोग करता है। इसके अलावा राज्य के वित्त विभाग में भी एक केन्द्रीय अफसर की नियुक्ति की गई है। जो पीएफएमएस के तहत केन्द्रीय योजनाओं की मॉनिटरिंग करती है। राज्य सरकार पर आरोप लगते रहे हैं कि वह केन्द्रीय योजनाओं की राशि परिवर्तित कर अपनी योजनाओं में खर्च कर रही है। साथ ही वह केन्द्रीय योजनाओं के लिए मैचिंग ग्रांट भी जारी नहीं करती। इस फिडबैक के बाद ही केन्द्र सरकार ने अपने मंत्रियों के सीधे आकांक्षी जिलों में भेजकर ग्राउंड रिपोर्ट लेने का फैसला किया है।
इन जिलों में जायेंगे केंद्रीय मंत्री
संसदीय कार्य एवं वित्त राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल बस्तर, नित्यानंद राय बीजापुर, देव सिंह चौहान दंतेवाड़ा, भानुप्रताप सिंह कांकेर, अश्वनी चौबे कोरबा, महेन्द्र नाथ पाण्डेय नारायणपुर, और रेणुका सिंह सुकमा का दौरा करेंगी। ये मंत्री केन्द्रीय योजनाओं की मैदानी हकीकत और केन्द्र से मिली राशि के उपयोग पर जिलाधिकारियों से फीडबैक लेंगे। साथ ही स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं से चर्चा भी करेंगे।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…