लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे होंगे देश के नए सेना प्रमुख, ऑर्मी चीफ बनने वाले पहले इंजीनियर होंगे पांडे
लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे होंगे देश के नए सेना प्रमुख, ऑर्मी चीफ बनने वाले पहले इंजीनियर होंगे पांडे

नई दिल्ली। लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे नए सेना प्रमुख नियुक्त किए गए हैं। मनोज पांडे ऑर्मी चीफ बनने वाले पहले इंजीनियर हैं। मौजूदा सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे अप्रैल 2022 के अंत तक सेवानिवृत्त होने वाले हैं। मनोज पांडे उनकी जगह लेंगे। नरवणे को चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) के पद के लिए सबसे आगे देखा जा रहा है। सीडीएस का पद दिसंबर 2021 में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में जनरल बिपिन रावत के असामयिक निधन के बाद खाली हो गया था। इससे पहले जनवरी 2022 में पांडे को वाइस चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ के रूप में नियुक्त किया गया था।

लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे को दिसंबर 1982 में कोर ऑफ इंजीनियर्स में कमीशन दिया गया था। वह स्टाफ कॉलेज, केम्बरली (यूके) से स्नातक हैं और उन्होंने आर्मी वॉर कॉलेज, महू और दिल्ली में नेशनल डिफेंस कॉलेज में हायर कमांड कोर्स में भी भाग लिया था। लेफ्टिनेंट जनरल मनोज पांडे ने अपनी 37 साल की सेवा में ऑपरेशन विजय और ऑपरेशन पराक्रम में सक्रिय भाग लिया है।

पिछले तीन महीनों में कुछ शीर्ष अधिकारियों के सेवानिवृत्त होने के बाद पांडे सबसे वरिष्ठ बन गए हैं। लेफ्टिनेंट जनरल राज शुक्ला, जो सेना के प्रशिक्षण कमान (एआरटीआरएसी) की कमान संभाल रहे थे, 31 मार्च को सेवानिवृत्त हो गए। कुछ अन्य वरिष्ठ जनवरी के अंत तक सेवानिवृत्त हो गए। लेफ्टिनेंट जनरल सीपी मोहंती और लेफ्टिनेंट जनरल वाईके जोशी 31 जनवरी को सेवानिवृत्त हुए थे।

बिपिन रावत का उत्तराधिकारी कौन !

जनरल बिपिन रावत के निधन के बाद नरवणे को चीफ ऑफ स्टाफ कमिटी के चेयरमैन की जिम्मेदारी मिली थी, जो कि सीडीएस पद के सृजन के पहले वरिष्ठतम पद था। नरवणे को चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी के चेयरमैन पद की जिम्मेदारी इसलिए मिली थी, क्योंकि वह तीन सेना प्रमुखों में सबसे वरिष्ठ अधिकारी थे। ऐसे में इस बात की संभावना है कि नरवणे को अगले सीडीएस की अहम जिम्मेदारी मिल सकती है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर