रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा पर्यटन एवं संस्कृति विभाग की समीक्षा बैठक मुख्यमंत्री निवास में जारी है। इस बैठक में सीएम ने सतरेंगा एवं गंगरेल डेम में पर्यटन सुविधाएं बढ़ाने और अमरकंटक के लिए गुणवत्तायुक्त सड़क बनाने के निर्देश दिए हैं। बैठक में मंत्री ताम्रध्वज साहू एवं अमरजीत भगत को साथ मुख्य सचिव समेत विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित हैं।

बैठक में सीएम ने रामवन गमन पर्यटन परिपथ के विकास कार्यों की समीक्षा भी की। मुख्यमंत्री ने बैठक में नवीन पर्यटन केंद्र विकसित करने हेतु निर्देश दिए और साथ ही पुराने मोटल्स के समुचित उपयोग हेतु कार्ययोजना की प्रगति की जानकारी ली।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…