BREAKING-झुग्गी में आग लगने से एक ही परिवार के 7 सदस्यों की जलकर मौत, बिहार के रहने वाले थे
BREAKING-झुग्गी में आग लगने से एक ही परिवार के 7 सदस्यों की जलकर मौत, बिहार के रहने वाले थे

लुधियाना। पंजाब के लुधियाना में देर रात एक झोपड़ी में आग लगने से एक परिवार के 7 सदस्यों की जलकर मौत हो गई। परिवार बिहार के समस्तीपुर जिले का रहने वाला था।

इनकी पहचान सुरेश साहनी (55), उनकी पत्नी अरुणा देवी (52), बेटियां राखी (15), मनीषा (10), गीता (8) और चंदा (5) व 2 साल के बेटे सन्नी के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार लुधियाना के टिब्बा रोड पर नगरपालिका कचरा डंप यार्ड के पास बनी एक झुग्गी में आग लग जाने से एक ही परिवार के 7 लोगों की जलकर मौत हो गई।

पूर्वी लुधियाना के सहायक पुलिस आयुक्त सुरिंदर सिंह ने बताया कि घटना रात करीब 1:30 बजे की है। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड व पुलिस की टीमें मौके पर पुहंचीं।

झोपड़ी से 7 शव बरामद हुए। हादसे में जान गंवाने वाला परिवार प्रवासी मजदूर थे और टिब्बा रोड पर नगरपालिका कचरा डंप यार्ड के पास झोपड़ी बनाकर रह रहे थे।