रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के 90 विधानसभा क्षेत्रों के सर्वे को लेकर बड़ा बयान दिया है। कांग्रेस विधायकों के कामकाज से नाखुश भूपेश बघेल ने कहा है कि कांग्रेस विधायकों को आत्मावलोकन की जरुरत है। अब भी समय है, विधायक अपनी स्थिति सुधार सकते हैं।

कांकेर रवाना होने से पहले सीएम बघेल ने कहा कि अभी समय है, विधायक अपनी स्थिति सुधार भी सकते हैं। अपने कार्य, व्यवहार के माध्यम से अपनी स्थिति सुधार सकते हैं। सर्वे कराया गया है, उसमें बहुत सारी जानकारी मिली है। सब पर आने वाले दिनों में कार्रवाई होगी।
यात्री ट्रेनों को रद्द करने को ऊर्जा संकट से जोड़ा
रेलवे द्वारा छत्तीसगढ़ में दर्जनों यात्री गाड़ियों को रद्द किये जाने को ऊर्जा संकट से जोड़ते हुए भूपेश बघेल ने कहा
“मैं शुरू से कह रहा हूं कि देश में ऊर्जा का संकट आने वाला है, आज वह सामने दिखने लगा है, यदि ऊर्जा का संकट नहीं होता तो पैसेंजर ट्रेन रद्द करके आप गुड्स ट्रेन को ज्यादा नहीं बढ़ाते।
देखिये वीडियो :
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…