मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रेलवे बोर्ड अध्यक्ष को ट्रेनों का परिचालन जारी कर रखने लिखा पत्र

रायपुर : दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर ने 23 अप्रैल 2022 को प्रदेश से गुजरने वाली 23 एक्सप्रेस और लोकल ट्रेनों के परिचालन के रद्द होने की सूचना जारी की थी। इन ट्रेनों का परिचालन 24 अप्रैल 2022 से लेकर 26 मई 2022 तक रद्द पर रहने का एलान किया गया था। जिस पर प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ने पत्र लिखते हुए रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी से आग्रह किया है कि छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली लोकल ट्रेनों का परिचालन यथावत जारी रखा जाए।

मुख्यमंत्री सचिवालय की ओर से अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू ने रेलवे बोर्ड को लिखे पत्र में इस बात का जिक्र किया है कि, इन ट्रेनों के परिचालन के बंद होने से छत्तीसगढ़ की जनता को खासी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा। क्योंकि यह सभी ट्रेनें प्रदेश के प्रमुखतम रूटों में चलती हैं। इन रूटों में ट्रेन रद्द होने के बाद कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई है। इसलिए मुख्यमंत्री सचिवालय ने प्रधान मुख्य परिचालन प्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से अनुरोध किया है कि, उनके आदेश को तत्काल प्रभाव से निरस्त करके 23 ट्रेनों का परिचालन पुनः बहाल किया जाए।

यह भी पढ़ें – छत्तीसगढ़ में 23 यात्री ट्रेन महीने भर के लिए निरस्त, बढ़ेगी रेल यात्रियों की परेशानी

देखें पत्र :-

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर