Corona Update : देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना के नए मामले, पिछले 24 घंटे में मिले 2,593 केस, 44 की हुईं मौत
Corona Update : देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना के नए मामले, पिछले 24 घंटे में मिले 2,593 केस, 44 की हुईं मौत

नेशनल डेस्क। देश में कोरोना केसों में बढ़ोतरी का दौर जारी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना के 2593 नए मामले दर्ज किए गए और 44 मौतें हुईं।

वहीं एक्टिव केसों की संख्या 15873 हो गई है, यह लगातार 5वां दिन है, जब देश में कोरोना के 2 हजार से ज्यादा केस मिले हैं। देश में कोरोना के लगातार बढ़ते केसों ने केंद्र सरकार के लिए भी चिंता बढ़ा दी है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में 1755 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। रिकवरी रेट 98.75 प्रतिशत है। एक्टिव केसों की बात करें तो कोरोना के सबसे ज्यादा सक्रिय 3705 मामले राजधानी दिल्ली में हैं। उसके बाद केरल (2658), कर्नाटक (1721), हरियाणा (1692), असम (1354) और यूपी (1122) का नंबर है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर