टीआरपी डेस्क। 12 राशियों में से हर व्यक्ति की अलग राशि होती है, जिसकी मदद से व्यक्ति यह जान सकता है कि उसका आज का दिन कैसा होगा? ज्योतिष में ग्रहों की चाल से शुभ और अशुभ घड़ियां बनती हैं, जो हमारे जीवन को प्रभावित करती हैं।

आज का राशिफल

मेष-आय में आशातीत बढ़ोत्‍तरी होगी। कई रास्‍तों से रुपए-पैसे आ रहे हैं। रुका हुआ धन वापस मिलेगा। आय के नए स्रोत बनेंगे। शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। अच्‍छी स्थिति है। संतान के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। प्रेम में तू-तू, मैं-मैं से बचें। आर्थिक मामलों में स्थिति पहले से बेहतर हो चुकी है।

वृषभ-संतान और प्रेम की स्थिति सुधर गई है। अब संतान आपकी आज्ञा का पालन करेगी। रिश्‍ते सुधर गए हैं। प्रगति करेंगे। प्रेम और आपमें दूरी खत्‍म होगी। आपमें प्रेम का वास हो गया है। निर्णय लेने की क्षमता अच्‍छी हो गई है। व्‍यवसायिक सुधार होगा। स्‍वास्‍थ्‍य की स्थिति अच्‍छी है। अद्भुत समय है।

मिथुन-स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार हो गया है। अभी थोड़ा कमजोरी महसूस करेंगे। प्रेम और संतान की स्थिति अच्‍छी है। जोखिम से उबर चुके हैं। अच्‍छे दिनों की ओर बढ़ रहे हैं। बहुत अच्‍छी स्थिति है।

कर्क-जोखिम भरा समय है। चोट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। बहुत सावधानीपूर्वक आगे बढ़ें। क्रोध पर काबू रखें। स्‍वयं के शत्रु न बनें। प्रेम, स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। व्‍यापार करीब-करीब ठीक रहेगा। गणेश जी की अराधना करते रहें।

सिंह-जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा। रोजी-रोजगार में तरक्‍की करेंगे। व्‍यवसायिक सफलता मिलेगी। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम, संतान और व्‍यापार की स्थिति अच्‍छी है। पहले से सुधार की ओर है।

कन्‍या-गूढ़ ज्ञान की प्राप्ति होगी। रुका हुआ काम चल पड़ेगा। बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलेगा। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर है। प्रेम और व्‍यापार का भरपूर सहयोग मिलेगा।

तुला-भावनाओं में बहकर कोई निर्णय न लें। महत्‍वपूर्ण निर्णय अभी थोड़ा रोक दें। स्‍वास्‍थ्‍य की स्थिति अच्‍छी है। प्रेम और व्‍यापार भरपूर सहयोग दे रहा है। संतान की स्थिति बहुत अच्‍छी है।

वृश्चिक-भौतिक सुख-संपदा में वृद्ध‍ि होगी। भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी करेंगे। घर में कुछ उत्‍सव सा माहौल होगा। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम और संतान भरपूर सहयोग में हैं। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से उत्‍तम समय है।

धनु-घोर पराक्रमी बने रहेंगे। आपके द्वारा किया गया पराक्रम आपको सफलता की ओर ले जाएगा। स्‍वास्‍थ्‍य की स्थिति पहले से काफी बेहतर है। व्‍यवसायिक सफलता मिलने का योग बन रहा है। संतान और प्रेम की स्थिति बहुत अच्‍छी है।

मकर-आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी। अपनों का साथ होगा। जीवन में तरक्‍की करेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम ओर संतान का भरपूर सहयोग है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से सुखद समय है।

कुंभ-नाय‍क-नायिका की भांति चमकते दिख रहे हैं। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बहुत बेहतर है। प्रेम और संतान का भरपूर सहयोग है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से उत्‍तम समय है।

मीन-मन चिंतित रहेगा। खर्च को लेकर परेशान हो सकते हैं। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर है। प्रेम में दूरी हो सकती है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से बहुत अच्‍छा समय है।