भूपेश सरकारी उड़नखटोले से सरगुजा तो सिंहदेव निजी हेलीकॉप्टर से निकलेंगे बस्तर के दौरे पर
भूपेश सरकारी उड़नखटोले से सरगुजा तो सिंहदेव निजी हेलीकॉप्टर से निकलेंगे बस्तर के दौरे पर

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेश भर के दौरे पर निकलने जा रहे हैं, ठीक उसी तर्ज पर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने भी प्रदेश के सभी जिलों के दौरे पर जाने की योजना तैयार कर ली है। फर्क केवल इतना है कि भूपेश सरकारी हेलीकॉप्टर से दौरे पर जायेंगे, वहीं टी एस अपने निजी खर्च से ही हेलीकॉप्टर का इंतजाम कर दौरे पर निकलेंगे।

प्रथम चरण की शुरुआत यहां से

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के दौरे की शुरुआत 4 मई से हो रही है, इसी दिन स्वास्थ्य एवं पंचायत मंत्री टी एस सिंहदेव भी दौरे पर निकल रहे हैं। फर्क यही है कि भूपेश बघेल उत्तर याने सरगुजा संभाग से दौरा शुरू कर रहे हैं, तो वहीं टी एस सिंहदेव पहले चरण के दौरे की शुरुआत राज्य के दक्षिणी इलाके बस्तर से करेंगे। प्रोटोकॉल के मुताबिक टी एस सिंहदेव 4 मई को दंतेवाड़ा, 5 को जगदलपुर, 6 को कांकेर और 7 मई को धमतरी ज़िले के दौरे पर रहेंगे। सभी स्थानों पर वे कार्यकर्ताओं और विभिन्न समाज के लोगों से मुलाकात करने के साथ ही विभागीय समीक्षा बैठक लेंगे। इसके बाद अगले चरण में कोरबा, जांजगीर, बिलासपुर जिले का उनका दौरा 18 मई को शुरू होगा।

इस दौरे के संबंध में मंत्री टी एस सिंहदेव की दलील है कि जन घोषणा पत्र बनाते समय उन्होंने पूरे प्रदेश का दौरा किया था। सरकार बनने के बाद सभी जिलों के दौरे की इच्छा थी, मगर कोरोना काल के चलते संभव नहीं हो सका, इसलिए एक बार फिर वह दौरे पर निकल रहे हैं।

स्वास्थ्य व पंचायत मंत्री टी एस सिंहदेव का दौरा कार्यक्रम इस प्रकार होगा :


दिनांक 04.05.2022 (बुधवार)
08:00 बजे पुलिस लाईन हेलीपेड रायपुर से दन्तेवाड़ा के लिए प्रस्थान – हेलीकॉप्टर से
09:30 बजे दन्तेवाड़ा आगमन पश्चात् दन्तेश्वरी माता मंदिर दर्शन
10:00 बजे सर्किट हाउस दन्तेवाड़ा में कार्यकर्ताओं से मुलाकात एवं स्वल्पाहार
11:00 बजे दन्तेवाड़ा कलेक्ट्रेट परिसर में समीक्षा बैठक
17:30 बजे दन्तेवाड़ा से जगदलपुर हवाई पट्टी के लिए प्रस्थान – हेलीकॉप्टर से
18:00 बजे जगदलपुर डावाई पट्टी आगमन पश्चात् सर्किट हाऊस जगदलपुर में कार्यकर्ताओं के साथ भेंट एवं भोजन रात्रि विश्राम ।

दिनांक 05.05.2022 (गुरुवार)

09:00 बजे जगदलपुर सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस एवं एन. जी.ओ. तथा सामाजिक संगठनों से मुलाकात
11:00 बजे विभागीय समीक्षा बैठक एवं डिमरापाल मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण
17:00 बजे जगदलपुर हवाई पट्टी से कांकेर के लिए प्रस्थान – हेलीकॉप्टर से
17:30 बजे कांकेर आगमन पश्चात सर्किट हाऊस कांकेर में कार्यकर्ताओं से भेंट एवं भोजन। रात्रि विश्राम

दिनांक 06.05.2022 (शुक्रवार)

09:00 बजे कांकेर सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस एवं एन.जी.ओ. तथा सामाजिक संगठनों से मुलाकात
11:00 बजे कांकेर कलेक्ट्रेट परिसर में विभागीय समीक्षा बैठक
16:00 बजे कांकर से भीमा कोटेश्वर मंदिर, नगरी के लिए प्रस्थान – हेलीकॉप्टर से
16:30 बजे भीमा कोटेश्वर मंदिर, नगरी आगमन एवं दर्शन
17:00 बजे भीमा कोटेश्वर मंदिर नगरी से धमतरी के लिए प्रस्थान – हेलीकॉप्टर से
17:30 बजे धमतरी आगमन पश्चात सर्किट हाउस धमतरी में कार्यकर्ताओं से भेंट एवं भोजन रात्रि विश्राम

दिनांक 07.05.2022 (शनिवार)

09:00 बजे धमतरी सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस एवं एन.जी.ओ. तथा सामाजिक संगठनों से मुलाकात
11:00 बजे धमतरी कलेक्ट्रेट परिसर में विभागीय समीक्षा बैठक
17:00 बजे धमतरी से रायपुर के लिए प्रस्थान – सड़क मार्ग से
18:00 बजे रायपुर आगमन।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर

Trusted by https://ethereumcode.net