नई दिल्ली : देश में चल रहे बिजली संकट के बीच केंद्र सरकार एक्शन में नजर आ रही है। बता दें उत्तर भारत सहित देश के कई हिस्सों में बिजली की मांग में रिकॉर्ड उछाल देखा जा रहा है। इस संबंध में एक उच्च स्तरीय बैठक बुलाई गई है। यह बैठक गृहमंत्री अमित शाह ने बुलाई है। इस बैठक में केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और कोयला मंत्री प्रह्लाद जोशी मौजूद हैं। गृहमंत्री ने केंद्रीय मंत्रियों के साथ यह बैठक ऐसे समय पर बुलाई है, जब भीषण के बीच कई राज्य बिजली कटौती का सामना कर रहे हैं।

आंकड़े बताते हैं कि बिजली की मांग 13.2% बढ़कर 135 बिलियन KW पर आ पहुँची है है। वहीं उत्तरी भारत में बिजली की मांग में 16 से 75% के बीच बढ़ोत्तरी हुई है। बिजली संकट मामले में दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा था, ‘पर्याप्त रेलवे रैक उपलब्ध नहीं होने से कोयला की गंभीर कमी है और अगर पॉवर प्लांट बंद किए गए तो बिजली सप्लाई करने में परेशानी आ सकती है।’ इस पर केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने पलटवार करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार लोगों को गुमराह कर रही है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…