विश्व जूनियर वेटलिफ्टिंग में नांदगांव की ज्ञानेश्वरी को मिला सिल्वर
विश्व जूनियर वेटलिफ्टिंग में नांदगांव की ज्ञानेश्वरी को मिला सिल्वर

राजनांदगांव। ग्रीस में आयोजित विश्व जूनियर वेटलिफ्टिंग चैम्पियनशिप में नांदगांव की ज्ञानेश्वरी यादव को सिल्वर मैडल मिला है। वह वल्र्ड चैम्पियनशिप में पदक जीतने वाली छत्तीसगढ़ की पहली खिलाड़ी हैं।

जय भवानी व्यायाम शाला मेंं अभ्यासरत वेटलिफ्टर ज्ञानेश्वरी यादव ने ग्रीस में आयोजित विश्व जूनियर वेटलिफ्टिंग चैम्पियनशिप में सिल्वर मेडल जीतकर राजनांदगांव जिला व छत्तीसगढ़ राज्य का नाम रौशन किया है। विश्व जूनियर वेटलिफ्टिंग चैम्पियनशिप में सफलता हासिल करने वाली छग की पहली महिला हैं।

ज्ञानेश्वरी के पिता दीपक यादव ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी को इस खेल के लिए हमेशा प्रोत्साहित किया। हालांकि उसकी जरूरत के सामानों की पूर्ति करने में उसे दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वहीं उनकी माता ने कहा कि ज्ञानेश्वरी बीते दिनों ग्रीस में आयोजित चैम्पियनशिप में हिस्सा लेने के लिए रवाना हुई।आज ज्ञानेश्वरी की चैम्पियनशिप में सिल्वर मेडल जीतने की खबर सुनकर उसके परिवार में खुशी का माहौल है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर

Trusted by https://ethereumcode.net