बलरामपुर। कलेक्टर कुंदन कुमार द्वारा विकासखण्ड वाड्रफनगर के ग्राम पंचायत तुंगवा का औचक निरीक्षण किया गया। ग्राम पंचायत कार्यालय के निरीक्षण के दौरान पेंशन वितरण, पंजी संधारण तथा कार्यालयीन कार्य में लापरवाही पाये जाने पर कलेक्टर ने पंचायत सचिव को तत्काल निलंबित करने के निर्देश मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को दिए।

कलेक्टर के आदेश के परिपालन में पंचायत सचिव अभुराम को अनुशासनहीनता एवं कदाचरण के लिए छ.ग. पंचायत सेवा नियम 1998 एवं छ.ग. पंचायत नियम 1999 के तहत् तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में अभुराम का मुख्यालय जनपद पंचायत वाड्रफनगर नियत किया गया है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…