छात्रावास भवन निर्माण के ठेके में गड़बड़ी, सहायक आयुक्त को किया गया निलंबित
छात्रावास भवन निर्माण के ठेके में गड़बड़ी, सहायक आयुक्त को किया गया निलंबित

बलौदाबाजार। जिले के आदिवासी विकास विभाग में पदस्थ सहायक आयुक्त आशीष बनर्जी को आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग के संयुक्त सचिव एम आर ठाकुर ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

आशीष बनर्जी को आश्रम एवं छात्रावास के भवन निर्माण की निविदा प्रक्रिया में गंभीर अनियमितता बरतने के कारण निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में उन्हें मुख्यालय आयुक्त, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास इंद्रावती भवन नया रायपुर में अटैच किया गया है।

जहां पदस्थ रहे वहां हुए निलंबित

आशीष बनर्जी द्वारा सहायक आयुक्त के पद पर रहते हुए किये गए घोटालों की लंबी फेहरिस्त है। बताया जाता है कि वे जहां भी पदस्थ रहे, गड़बड़ियों के चलते उन्हें निलंबित करने की कार्रवाई की गई। इस बार भी बनर्जी ने करोड़ों के ठेकों को अपने चहेते ठेकेदारों को बांटने के लिए टेंडर निकालने में गड़बड़ी की और उसकी शर्तों में भी हेरफेर किया। आशीष बनर्जी अपनी पदस्थापना दिनांक से ही बलौदाबाजार में विवादित रहे हैं। यही नहीं वह जिस जिले में पदस्थ रहे वहां पर विवादों से उनका नाता रहा है। बहरहाल शासन ने एक बार फिर उनका निलंबन आदेश जारी कर दिया है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर