Himachal state border sealed after Khalistani flag, government on high alert
Himachal state border sealed after Khalistani flag, government on high alert

धर्मशाला। हिमाचल विधानसभा में खालिस्तानी झंडे लगाए जाने की घटना के बाद से हिमाचल सरकार हाई अलर्ट पर है। हिमाचल पुलिस की ओर से रविवार रात से हिमाचल की स्टेट बॉर्डर सील कर दी गई है और हर आने-जाने वाले की सख्त चेकिंग की जा रही है।

हिमाचल पुलिस के अनुसार, बॉर्डर पर सिक्यो​रिटी बढ़ा दी गई है ताकि कोई शरारती तत्व हिमाचल की सीमा में प्रवेश ना कर सके। बता दें कि रविवार सुबह धर्मशाला में विधानसभा भवन के बाहर खालिस्तानी झंडे नजर आए थे। इसके बाद से वहां हड़कंप मच गया था। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने इन झंडों को वहां से हटा दिया था।

इस मामले के बाद से हिमाचल प्रदेश पुलिस की ओर से एसआईटी गठित की गई है, जो मामले की जांच में जुटी है। पुलिस की टीम राज्य में जगह जगह घुम भी रही है ताकि किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि का तुरंत पता लग सके। इसके अलावा होटल्स पर भी नजर रखी जा रही है।