हसदेव अरण्य के संबंध में सामने आया राकेश टिकैत का बयान, कही ये बड़ी बात...

रायपुर : प्रदेश में इन दिनों चर्चा का विषय बने हसदेव अरण्य के संबंध में राकेश टिकैत का नया बयान सामने आया है। राकेश टिकैत ने ट्वीट कर कहा कि “छत्तीसगढ़ में हसदेव अरण्य में लगभग साढ़े चार लाख पेड़ काटे जा रहे हैं। कॉरपोरेट को फायदा पहुँचाने के लिये सरकारें पर्यावरण से छेड़छाड़ कर रही हैं। जिसका सीधा असर जल, जंगल, जमीन पर होगा। हसदेव अरण्य आंदोलन के साथ पूरा देश खड़ा हुआ है।”

इस बयान के बाद से प्रदेश के राजनैतिक गलियों में थोड़ी हलचल बढ़ी है। क्योंकि हाल ही में राकेश टिकैत छत्तीसगढ़ आए थे। यहां नया रायपुर प्रभावित किसानों के साथ मिलकर उन्होंने आंदोलन किया था। नया रायपुर प्रभावित किसान विगत 3 माह से आंदोलनरत हैं। जिनको राष्ट्रीय किसान नेता राकेश टिकैत का समर्थन मिला था। अब छत्तीसगढ़ के एक दूसरे ज्वलंत मुद्दे हसदेव अरण्य की कटाई के संबंध में राकेश टिकैत का बड़ा बयान सामने आना बड़ी हलचल माना जा रहा है।