नई दिल्ली। केंद्रीय जांच ब्यूरो CBI ने 40 स्थानों पर एक बड़ी राष्ट्रव्यापी कार्रवाई के बाद कहा कि पांच सरकारी अधिकारियों सहित दस लोगों को गैर-लाभकारी संस्थाओं की ओर से विदेशी चंदा प्राप्त करने में नियमों के उल्लंघन की सुविधा के लिए रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
सीबीआई सूत्रों का कहना है कि गृह मंत्रालय के अधिकारियों ने रिश्वत के बदले NGO गैर-सरकारी संगठनों या गैर सरकारी संगठनों को अवैध विदेशी योगदान विनियमन अधिनियम FCRA की मंजूरी दी।

सूत्रों ने बताया कि गृह मंत्रालय के सरकारी अधिकारी, गैर सरकारी संगठन के प्रतिनिधि और बिचौलिए को विदेशी चंदा हासिल करने के लिए विदेशी चंदा हासिल करने के लिए रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया।
एजेंसी ने दिल्ली, राजस्थान, चेन्नई, मैसूर समेत अन्य जगहों पर तलाशी के बाद कहा कि हवाला चैनलों के जरिए करीब दो करोड़ रुपये का अवैध लेनदेन हुआ है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…