भारत बनेगा ड्रोन लीडर, पूरा होगा पीएम का संकल्प : ज्योतिरादित्य सिंधिया

TRP डेस्क : केंद्रीय नागरिक विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि 2030 तक भारत दुनिया में ड्रोन हब का लीडर बनेगा। पीएम नरेंद्र मोदी के संकल्प के अनुरूप हम इस क्षेत्र में विश्व का नेतृत्व करेंगे। इस संबंध में हमारा मंत्रालय नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत के साथ रणनीति बना रहा है।

सिंधिया ने कहा कि हम तीन पहियों के आधार पर आगे बढ़ रहे हैं। पहला पहिया है नीति। हम नीतियों को शीघ्रता से लागू कर रहे हैं। दूसरा है प्रोत्साहन। इस दिशा में हमने पीएलआई योजना लागू की है, जिससे उत्पादन व इससे जुड़े सर्विस क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा। तीसरा पहिया है मांग पैदा करना। इस कार्य में 12 मंत्रालयों की सेवाएं ली गई हैं। वे ड्रोन की मांग बढ़ाने के उपाय कर रहे हैं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर