रायपुर : 20, 21 और 22 मई को दक्षिण पूर्व रेलवे खड़गपुर रेल मंडल के खड़गपुर रेल्वे स्टेशन को तीसरी लाइन जोड़ने का कार्य किया जाना है। इस काम के लिए रुट को ब्लॉक करके किया जाएगा। जिसके कारण छत्तीसगढ़ से होकर गुजरने वाली कई गाड़ियाँ प्रभावित होंगी। जिसके कारण 2 जोड़ी ट्रेनों को रद्द किया गया है। 3 के समय को बदला गया है। वहीं 1 के मार्ग को बदला गया है।

इन ट्रेनों को किया गया रद्द

  • दिनांक 21 मई, 2022 को अहमदाबाद से चलने वाली 12833 अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • दिनांक 22 मई, 2022 को हावड़ा से चलने वाली 12834 हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • दिनांक 20 मई, 2022 को पोरबंदर से चलने वाली 12949 पोरबंदर-सांतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • दिनांक 22 मई, 2022 सांतरागाछी से चलने वाली 12950 सांतरागाछी-पोरबंदर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

इन ट्रेनों का बदला समय

  • दिनांक 22 मई, 2022 को हावड़ा से चलने वाली 12810 हावड़ा-मुंबई मेल 02 घंटे देरी से रवाना होगी।
  • दिनांक 21 मई, 2022 को साईंनगर शिर्डी से चलने वाली 22893 साईनगर शिर्डी-हावडा एक्सप्रेस 04 घंटे देरी से रवाना होगी।
  • दिनांक 21 मई, 2022 को पुणे से चलने वाली 12221 पुणे-हावडा दुरंतो एक्सप्रेस 04 घंटे देरी से रवाना होगी।

इस ट्रेन का बदला रास्ता

  • दिनांक 21 मई, 2022 को कामाख्या से चलने वाली 22512 कामाख्या-कुर्ला एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग दुर्गापुर-आसनसोल-चांडिल-सिनी-चक्रधरपुरी होकर रवाना होगी।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर