CG NEWS : मनोज खरे को बनाया गया राज्य पावर डिस्टीब्यूशन कंपनी का मैनेजिंग डायरेक्टर

रायपुर : राज्य पावर डिस्टीब्यूशन कंपनी के ED (Executive Director) को कंपनी में नई जिम्मेदारी दी गई है। अब तक मनोज खरे कंपनी के ED के पद पर आसीन थे। अब उन्हें कंपनी का MD (Managing Director) बनाया गया है। साथ ही उन्हें डायरेक्टर की भी जिम्मेदारी दी गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार निवर्तमान MD हर्ष गौतम का कार्यकाल खत्म हो गया है। उन्हें पहले भी एक साल की सेवा वृद्धि दी गई थी। जिसके बाद अब नए MD मनोज खरे का कार्यकाल एक साल के लिए रहेगा।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर