रायपुर। आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ द्वारा हसदेव अरण्य मामले में प्रदेश प्रभारी संजीव झा के मार्गदर्शन में 21 मई को मुख्यमंत्री निवास का घेराव किया जायेगा। आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व आदिवासी नेता कोमल हुपेण्डी ने इसकी जानकारी देते हुए आरोप लगाया है कि राज्य सरकार द्वारा उद्योगपति गौतम अडानी को फायदा पहुंचाने के लिए हसदेव अरण्य में आदिवासियों की पैतृक भूमि को उजाड़ा जा रहा है, जंगल काटे जा रहे हैं और प्राकृतिक सम्पदाओं व संस्कृति सभ्यता नष्ट की जा रही है। वहीं इन मुद्दों पर आवाज उठाने की बजाय मंत्री विधायक अपनी जिम्मेदारी से बचना चाह रहे हैं।


कोमल हुपेंडी ने कहा कि आदिवासियों के शिक्षा का स्तर सुधारने व आर्थिक विकास के मामले में भी प्रदेश के आदिवासी विधायक मौन बैठे हैं, जो कि मंत्री कवासी लकमा सहित अन्य आदिवासी विधायकों की नाकामियों को दर्शाता है। उन्होंने यह भी उल्लेखित किया कि आने वाले समय में आदिवासी समाज ऐसे गैरजिम्मेदार मंत्री-विधायकों को सबक जरूर सिखाएगी।
आम आदमी पार्टी का विरोध इस बात का है कि राज्य सरकार सब कुछ जानते हुए भी खनन की अनुमति दे रही है वो बेहद चिंताजनक है। कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी ने 2018 के विधानसभा चुनाव से पूर्व हसदेव क्षेत्र का दौरा कर सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि हम खनन नही होने देंगे, बावजूद इसके राज्य की कांग्रेस सरकार ने इस पर खनन और पेड़ काटने की अनुमति दी है जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। अंत में कोमल हुपेंडी ने कहा है कि अब चाहे जान चली जाए लेकिन हम हसदेव अरण्य बचा के रहेंगे।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…