नीमच में दो समुदाय भिड़े, इलाके में धारा 144 लागू

नीमच। मध्यप्रदेश के नीमच में पुरानी कचहरी इलाके में मौजूद दरगाह के पास हनुमानजी की मूर्ति स्थापित करने को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए। इसके बाद तनाव फैल गया। उपद्रवियों ने पत्थर फेंके। एक बाइक में आग भी लगा दी।

जिसके बाद पुलिस ने दुकानें बंद करा दीं। साथ ही उपद्रवियों को कंट्रोल करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े। लाठियां भी भांजीं। प्रशासन ने नीमच सिटी इलाके में धारा 144 लगा दी है।