रायपुर। मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के अधिकांश जिलों में 23 से 26 मई के बीच अंधड़ और आकाशीय बिजली गिरने की आशंका जताई है। मौसम विभाग ने रविवार के लिए सुकमा जिले में अंधड़ और आकाशीय बिजली गिरने की आशंका जताई है।

वहीं सोमवार को भी छत्तीसगढ़ के मध्य और उत्तर क्षेत्र के 18 जिलों में अंधड़ की संभावना जताई गई है। अगले तीन दिनों में अंधड़ का क्षेत्र बढ़ेगा। 26 मई को सुकमा जिले को छोड़कर शेष 27 जिलों में अंधड़ चलने और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के इस अलर्ट का मतलब स्थितियों पर नजर रखने से है।
अभी ऐसा है प्रदेश का तापमान
अभी प्रदेश का औसत अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है। बरसात और ठंडी हवाओं की वजह से पेण्ड्रा रोड का दिन का तापमान 36.4 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा है। वहीं राजनांदगांव में 37.1 और जगदलपुर में 37.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है। अंबिकापुर में 38 डिग्री और रायपुर-बिलासपुर में यह 40 डिग्री सेल्सियस मापा गया है। दुर्ग में अधिकतम तापमान 40.3 डिग्री सेल्सियस है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…