टीआरपी डेस्क। आम आदमी पार्टी ने शनिवार को पंजाब से राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। आप पार्टी ने पर्यावरणविद बलबीर सिंह सीचेवाल और सामाजिक कार्यकर्ता विक्रमजीत सिंह साहनी के नाम पर मुहर लगाई है।

बता दें कि आगामी 10 जून को राज्यसभा चुनाव होना है। इसमें देशभर की कुल 57 सीटों में से पंजाब की दो सीटों पर भी फैसला होना है। इस चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी ने शनिवार को उम्मीदवारों का ऐलान किया।
राज्यसभा में आम आदमी पार्टी की दोनों सीटें पक्की मानी जा रही हैं। वहीं इस चुनाव के बाद आम आदमी पार्टी का दबदबा राज्यसभा में भी बढ़ेगा।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…