जम्मू-कश्मीर। कश्मीर के कठुआ जिले में सीमा की तरफ से आए ड्रोन को सुरक्षाबलों ने मार गिराया है। इस ड्रोन को तल्ली हरिया चक में गिराया गया है, जो राजबाघ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है। मामले की जानकारी जम्मू कश्मीर पुलिस ने दी है। मिली जानकारी के अनुसार ड्रोन में पेलोड अटैचमेंट भी है जिसे बम स्क्वॉड के विशेषज्ञों द्वारा जांचा जा रहा है।

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा से आने वाले ड्रोन को भारत में प्रवेश करते ही मार गिराया गया। विषय पर विस्तृत जानकारी देते हुए पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस की सर्च पार्टी ने तल्ली हरिया चक इलाके में ड्रोन को सुबह के वक्त उड़ते हुए देख लिया था। तभी इसपर फायरिंग की गई और ड्रोन को नीचे तक लाया गया। उन्होंने कहा, ‘इसके साथ कुछ लदा हुआ था। जिसकी जांच का काम बम निरोधक स्क्वाड कर रही है।’

बता दें गौरतलब है कि बीते 29 अप्रैल को भी सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने सिमा से सटे धनोय कला क्षेत्र के पास एक ड्रोन मार गिराया था। उस समय भी ये ड्रोन भारतीय सीमा क्षेत्र में घुसने का प्रयास कर रहा था।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर