TRP डेस्क : देश भर के किसानों की आर्थिक स्थिति सुधार के लिए केंद्र सरकार द्वारा कई योजनाएं चलाई जाती हैं। जिनमें से एक योजना का नाम “प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना” है। कृषि मंत्रालय द्वारा रविवार को जारी किये गए एक बयान में बताया कि 31 मई को पीएम मोदी हिमाचल प्रदेश के शिमला में इस योजना की 11वीं क़िस्त जारी करेंगे। यहाँ से पीएम मोदी कई योजनाओं के लाभार्थियों के साथ संवाद करेंगे। पीएम किसान योजना के तहत किसानों को हर साल छह हजार रुपये की राशि प्रदान की जाती हैं। प्रधानमंत्री ने गत एक जनवरी को 20,000 करोड़ रुपये से अधिक राशि की 10वीं किस्त जारी की थी। जिससे 10 करोड़ से अधिक किसान परिवारों को फायदा हुआ था। वहीं अब बयान में बताया गया की ”प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 21,000 करोड़ रुपये की 11वीं किस्त जारी करेंगे।

इन किसानों को नहीं मिल पायेगा योजना का लाभ
पीएम किसान योजना के गाइडलाइंस के अनुसार, पति-पत्नी दोनों में से किसी एक को ही इसका लाभ मिल सकता है। जो उच्च आर्थिक स्थिति के लाभार्थी हैं वे किसान भी इस योजना में शामिल नहीं हो सकते हैं। जिन लोगो कि मासिक पेंशन 10,000/- या उससे अधिक है, ऐसे व्यक्ति इसका लाभ नहीं ले सकते हैं। इसके साथ ही जो व्यक्ति गलत तरीके से आवेदन कर योजना का लाभ लेने की कोशिश करेंगे उन लोगो के खिलाफ सरकार द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी।
ऐसे करवाएँ ऑनलाइन ई-केवाईसी
- सबसे पहले पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट – pmkisan.gov.in पर जाएं।
- इसके दूसरे चरण में होम पेज दाईं ओर ई-केवाईसी का ऑप्शन दिखाई देगा, वहां क्लिक करें।
- अब यहाँ आप अपना आधार कार्ड नंबर और कैप्चा कोड डालें इसके बाद सर्च पर क्लिक करें।
- अब आधार कार्ड से लिंक मोबाईल नम्बर डालें।
- अब ‘गेट ओटीपी’ पर क्लिक करें और मोबाइल पर आए ओटीपी को भरें।
इन चरणों के अनुसरण से आप ऑनलाइन ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी कर पाएंगे।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…